[ad_1]
कासगंज । अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय अमेरिकन फुटबाल प्रतियोगिता में तीसरे दिन कड़े मुकाबले हुए। फ्लैग फुटबाल, अमेरिकन फुटबाल आदि प्रतियोतिगताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि राजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ के शारीरिक शिक्षक डाॅ.अमरजीत सिंह ने तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुुुुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि अमेरिकन फुटबाल एक विशिष्ट खेल है, जिसमें बुद्धि और ताकत का मिश्रण है। जो इस मिश्रण का समायोजन करता है वही जीतता है।
फ्लैग फुटबॉल में जादवपुर यूनिवर्सिटी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी को 13-0 से पराजित किया। मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर ने जादवपुर यूनिवर्सिटी को 6-0 से हराया। अमेरिकन फुटबॉल टैकल के क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर को 20-0 से हराया। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर ने श्री कुशल दास यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ को 22-0 से पराजित किया। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को 16-0 से पराजित किया।
फ्लैग फुटबॉल के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर ने जादवपुर यूनिवर्सिटी को 6-0 से पराजित किया। पूणिमा यूनिवर्सिटी ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी को 8-0 से पराजित किया।
इस दौरान आयोजन सचिव डाॅ. प्रवीण कुमार सिंह जादौन, ले. डाॅ. भावना टिमल, डाॅ. फुजेल, डाॅ. दुरवेश, डाॅ.राकेश कुमार, डाॅ. बरखा भारद्वाज, डाॅ. दीपिका चौधरी, बृजेश पहलवान उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link