[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 15 Feb 2023 11:58 PM IST
कासगंज। गंजडुंडवारा और सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र से फरार चल रहे चार गैंगस्टरों की तलाश में पुलिस की टीमें नोएडा पहुंची है। आरोपियों की लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आरोपी पुलिस कोर्ट से कुकी वारंट लेंगी। गंजडुंडवारा और सिकंदरपुर वैश्य के थाना प्रभारियों के द्वारा प्रबिंधित मीट बेचने वाले 8 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के 3 गैंगस्टर के आरोपियों में 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। एक आरोपी छोटे निवासी सुजावलपुर अभी फरार है। वहीं सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के 5 गैंगस्टर में से 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि जबकि तीन आरोपी एजाज, अजीम और बबलू निवासी म्याऊं अभी पुलिस की गिरफ्तार से दूर हैं। जिनकी लोकेशन पुलिस को नोएडा मिल रही हैं। पुलिस की टीमें नोएडा में पहुंचकर गैंगस्टर के फरार चल रहे चारों आरोपियों की तलाश कर रही हैं।पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में चार अपराधी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें नोएडा में तलाशी में जुटी है। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस न्यायालय से कुर्की वारंट लेकर आगे की कार्रवाई करेगी।
[ad_2]
Source link