[ad_1]
मैनपुरी। चार साल पहले प्रेम विवाह करने के बाद कुछ दिन तक तो प्रेमी पति ने सारी खुशियां दीं। लेकिन नगला जुला स्थित ससुराल आते ही पति नौकरी करने के लिए महाराष्ट्र चला गया। ससुरालीजन तमाम तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं, न्याय के लिए पीड़ित कोतवाली के चक्कर काट रही है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। मूल रूप से आगरा की रहने वाली आरती को चार साल पहले नौकरी करने के दौरान साथ काम करने वाले अरुण सिंह निवासी नगला जुला से प्रेम हो गया था। आरती ने बताया कि वर्ष 2018 में उसने प्रेम विवाह कर लिया। कुछ दिन बाहर रहे और करीब छह माह पूर्व वह अपने ससुराल नगला जुला आ गई। इस बीच पति उसे ससुराल में छोड़ कर नौकरी करने महाराष्ट्र चला गया। इसके बाद से ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करने लगे।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 14 दिसंबर 2022 को उसने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन 29 दिसंबर को सास ने पुत्र को कोई जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला। अब ससुरालीजन उसे घर निकालने की धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि अगर नहीं गई तो तेरे दूसरे बच्चे को भी मार डालेंगे। मामा ससुर शातिर किस्म के हैं, उनकी ओर से भी धमकी दी गई है। आरती ने बताया कि कार्रवाई के लिए थाना चौकी के चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
[ad_2]
Source link