[ad_1]
file photo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की 15 साल की किशोरी 19 सितंबर को बहला-फुसलाकर अगवा कर ली गई थी। तब से उसका कोई सुराग नहीं है। मां का आरोप है कि एक युवक बेटी को ले गया। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। हर बार थाने जाने पर घर भेज दिया जाता है। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में प्रार्थनापत्र दिया।
महिला ने मुकदमे में आरोप लगाया है कि 19 सितंबर को बेटी को राधा नगर निवासी अक्कू बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया था। उन्होंने थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया। वह रोजाना थाने पर जाती हैं। विवेचक हर बार एक ही बात कह देते हैं कि बेटी को बरामद कर लाएंगे। मगर, ढाई महीने बाद भी बेटी नहीं मिली है।
20 दिन पहले पुलिस को अक्कू की लोकेशन गाजियाबाद की मिली थी। इस पर उन्हें पुलिसकर्मी साथ लेकर जा रहे थे। मगर, मथुरा से वापस आ गए। तब से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में टीम को लगाया गया है। लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
ये भी पढ़ें – पुलिस ने खोज निकाला कुत्ता: मालकिन को देख पैरों से लिपटा जर्मन शेफर्ड, फिर जो हुआ…देखने वाले भी हुए भावुक
[ad_2]
Source link