[ad_1]
एटा। हिंदूवादी संगठनों ने मंगलवार को शहीद पार्क में मौन सभा कर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं शहर में जुलूस निकालकर वैलेंटाइन डे का विरोध जताया।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने 14 फरवरी 2019 को आत्मघाती आतंकी हमले में सुरक्षा बलों के 40 शहीद जवानों को याद कर वीर भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौन रखकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी। जिला सहमंत्री शिवांग गुप्ता ने कहा आज के युवाओं को भारतीय सैनिकों को अपना प्रेरणास्रोत बनाना चाहिए। देश के लिए असल हीरो वह ही हैं।
उन्होंने कहा कि नवयुवक फिल्मों और फिल्मकारों से दूरी बनाएं, इनसे समाज में वैमनस्यता फैलती है। गीता और रामचरित मानस से सीखो। इसके बाद शहीद पार्क से हाथी गेट तक जुलूस निकालकर वैलेंटाइन डे का विरोध जताया। जिला सहसंयोजक अनुभव गुप्ता ने कहा कि बजरंग दल पूरे शहर में आज रोमियो पर नजर रखने का कार्य करेगा। नगर संयोजक पवन कुमार ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता की उपज वैलेंटाइन डे का बजरंग दल बहिष्कार करता है। इस अवसर पर सौरभ सोलंकी, अवधेश कुशवाहा, रामलखन, अनुराग वशिष्ठ, नीरू यादव, संभव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link