[ad_1]
संजय प्लेस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में दिवाली की छुट्टियों के बाद कार्यालय, प्रतिष्ठान व शिक्षण संस्थानों के खुलने से संजय प्लेस में हवा की गुणवत्ता फिर खराब स्थिति में है। शनिवार को शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 5:05 बजे 125 दर्ज किया गया। जबकि संजय प्लेस में 250 के पार 251 रहा। वहीं रोहता व मनोहरपुर में 100 से कम एक्यूआई दर्ज किया गया है।
संजय प्लेस में वाहनों के धुएं और कूड़ा आदि जलने से अति सूक्ष्म कण (पीएम-2.5) का स्तर काफी बढ़ा हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार संजय प्लेस में पीएम-2.5 का औसत 251 और अधिकतम 437 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा। जबकि यह 60 होना चाहिए। धूल कणों (पीएम-10) की मात्रा भी अधिक रही। औसत 176 और अधिकतम 421 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। जबकि अधिकतम 100 होना चाहिए।
ये भी पढ़ें – World Cup 2023: जब 40 साल पहले विश्वविजेता बनी थी भारतीय टीम, जोरदार हुआ था स्वागत; तोड़ दिए थे होटल के शीशे
डॉक्टरों की सलाह है कि संजय प्लेस में एक्यूआई का जो स्तर है, उसमें सांस रोगियों को वहां जाने से बचना चाहिए। जाएं भी तो एन-95 मास्क लगाकर रखें। रोहता में जहां कई दिनों से वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में थीं, वहां शनिवार को एक्यूआई संतोषजनक स्थिति में 81 दर्ज की गई। मनोहरपुर में एक्यूआई 96 रहा। आवास विकास कॉलोनी में 113, शास्त्रीपुरम में 106 और शाहजहां गार्डन में 101 दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें – विश्व धरोहर सप्ताह 2023: मुफ्त में करिए ताज का दीदार, सभी स्मारकों में पर्यटकों को मिलेगा निशुल्क प्रवेश
[ad_2]
Source link