[ad_1]
मारपीट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में दिवाली पर दुकान के आगे सब्जी और खिलौनों की ठेल लगाने पर विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट और पथराव होने लगा। बाजार में अफरातफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग गए। मामले में दोनों पक्ष की ओर से 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराए गए हैं। हालांकि एक भी आरोपी पकड़े नहीं जा सके।
ये है मामला
एसीपी छत्ता आरके सिंह ने बताया कि प्रवीन राठौर और पूनम पक्ष में ठेल लगाने को लेकर विवाद हुआ। प्रवीन की घर के बाहर मोबाइल की दुकान है। पूनम पक्ष के लोग सब्जी और खिलौनों की ठेल लगाए थे। विवाद की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। आरोपी घरों से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें – यूपी: सोशल मीडिया पर विज्ञापन और नवजातों का सौदा…ऐसा गिरोह जो बेच रहा था बच्चे; बेटा-बेटी की अलग-अलग कीमत
इनके खिलाफ दी गई तहरीर
मामले में पूनम की तहरीर पर चंद्रभान उर्फ चंदन, सुशील, अवधेश, पप्पू, उदयभान, रंजीत, सुरजीत, डिंपल, अजीत, अमित, आकाश और शुभम को नामजद करते हुए बलवा, मारपीट, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी, पथराव, एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कराया। वहीं प्रवीन ने होशियार, राजा, बंटी, देवू और टिल्लन को नामजद करते हुए बलवा, मारपीट, पथराव की धारा में केस दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें – फिराजोबाद: चोरी करने का था इरादा, घर में घुसते ही मच गया शोर; फिर परिवार ने किया ऐसा हाल….पुलिस ने बचाई जान
[ad_2]
Source link