[ad_1]
मॉडल शॉप में लगी भीषण आग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कस्बा शमसाबाद में दिवाली की रात मॉडल शॉप में भीषण आग लग गई। आग लपटें जैसे ही उठीं तो अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पुलिस फोर्स तथा फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार शमसाबाद के गांधी चौराहे स्थित शिवा मॉडल शॉप में बीती रात 10:30 बजे अचानक से आग लग गई। आग की लपटें दुकान से बाहर आईं, तो रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने इलाका पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गया। फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई।
पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया, जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचती तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान के कर्मचारी हेमेंद्र ने बताया रात के समय सेल्समेन मुकेश और थान सिंह दुकान बंद करके गए थे। उसके बाद शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। दुकान में लाखों का माल जल गया।
[ad_2]
Source link