[ad_1]
मैनपुरी। औंछा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह तीन छात्राओं को चालक ने डीसीएम में बैठा लिया और अगवा कर ले जाने लगा। बचने के लिए तीनों चलती गाड़ी से कूद गईं। तीनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से एक छात्रा को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। एसपी का कहना है कि जानकारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थाना औंछा क्षेत्र के गांव बरिहारपुर निवासी अनामिका और लक्ष्मी श्रीमती पुष्पा देवी मेमोरियल ज्योंति की छात्राएं हैं। शुक्रवार की सुबह वह अपनी सहेली आरुषि के साथ स्कूल जा रहीं थीं। तभी गांव हवेली के पास एक डीसीएम चालक मिला। चालक ने स्कूल छोडने की बात कह कर छात्राओं को गाड़ी में बैठा लिया। कुछ दूर निकलने के बाद स्कूल जाने वाले रास्ते की बजाय डीसीएम चालक ने गाड़ी को दूसरे रास्ते पर मोड़ दिया।
छात्राओं ने जब इसका विरोध करते हुए गाड़ी रोकने के लिए कहा तो चालक ने रफ्तार को और बढ़ा दिया। यह देख एक के बाद एक तीनों छात्राओं ने दरवाजा खोल कर बाहर छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से छात्रा अनामिका को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया।
वर्जन
उक्त घटना संज्ञान में नहीं है, जानकारी की जा रही है। ऐसा हुआ है तो आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विनोद कुमार, एसपी मैनपुरी।
[ad_2]
Source link