[ad_1]
नकली दवा(सांकेतिक)
– फोटो : संवाद
विस्तार
आगरा के दवा माफिया विजय गोयल की अवैध फैक्टरियों से जब्त किए दवाओं के 5 नमूने और फेल हो गए हैं। इसमें कोडीन सिरप और अल्प्राजोलम टैबलेट नकली मिले हैं। औषधि विभाग को अब तक 30 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 24 फेल हैं।
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि दवा माफिया विजय गोयल की फैक्टरी और गोदाम से कोडीन सिरप और अल्प्राजोलम के 36 नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए थे। 30 में से 24 नकली मिले हैं। बाकी 6 नमूनों की रिपोर्ट मिलने के बाद विजय गोयल पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी। वैसे विजय गोयल पर नकली दवाओं की धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें – राधास्वामी सत्संग सभा का कारनामा: आठ आने के स्टांप पर 88 साल से यमुना से खींच रहे पानी, नहीं हुई कभी जांच
हिमाचल प्रदेश से खरीदी थी मशीनें
सहायक आयुक्त ने बताया कि विजय गोयल की जगदीशपुरा-बिचपुरी में दो अवैध फैक्टरियों से 6 करोड़ रुपये कीमत की कोडीन सिरप और अल्प्राजोलम टैबलेट जब्त की गई थीं। नशे के लिए इनकी कालाबाजारी 10 राज्यों के अलावा बांग्लादेश तक की जाती थी। 50 लाख की दवाएं बिचपुरी क्षेत्र के दो गोदामों से जब्त की थीं। ये हिमाचल प्रदेश से सेकंड हैंड मशीनें खरीदकर फैक्टरी संचालित करता था।
ये भी पढ़ें – खुशखबरी: कैंट स्टेशन पर 14 से रुकेगी हुबली सुपरफास्ट, कई ट्रेनों का बदला गया समय
[ad_2]
Source link