[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 16 Feb 2023 12:20 AM IST
कासगंज। ढोलना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर एक दंपती के साथ मारपीट करने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घायल दंपती का चिकित्सीय परीक्षण कराकर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरु की है।गढ़ी पंचगाई गांव निवासी सुम्मेर सिंह के घर में मंगलवार को गांव के मोटा, राजेश, नन्ने, पतरा घुस आए। उसकी पत्नी चेतना का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने उससे और उसके पति से मारपीट किया। जान बचाने के लिए दंपती द्वारा चीख पुकार करने पर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना में पति पत्नी दोनों घायल हुए। घायल महिला ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने उसकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि घायल दंपती का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। साथ ही उनकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
[ad_2]
Source link