[ad_1]
सहावर। क्षेत्र के ग्राम खितौली में बुुधवार की रात्रि तीन प्राथमिक विद्यालयों के चोरों ने ताला तोड़ दिए। विद्यालयों में रखे रसोई के सामान सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
गांव खितौली में प्राथमिक विद्यालय -1 के श्याम पाल सिंह ने बताया कि जब वह बृहस्पतिवार सुबह विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कमरे, रसोई, ऑफिस, आंगनवाड़ी कक्ष, आदि के ताले टूटे हुए हैं। चोर विद्यालय से प्रोजेक्टर, ब्लू टूथ स्पीकर, दो एलपीजी गैस सिलिंडर, 12 टोटी, पंखा, खिलौनों की किट चोरी कर ले गए हैं। लगभग 30 हजार रुपये का सामान चोरी हुआ है। प्राथमिक विद्यालय-2 की प्रधानाचार्य अर्चना जैन ने बताया चोर विद्यालय से एक एलईडी, एक इंवर्टर, 2 एलपीजी सिलंडर, एक छोटा सिलिंडर, तीन बैटरी, एक कूलर और रसोई के बर्तन आदि चोरी कर ले गए हैं। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 60 हजार रुपए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अनार सिंह ने बताया कि चोर विद्यालय से दो एलपीजी सिलिंडर, साइकिल, रसोई के बर्तन आदि चोरी कर ले गए हैं। लगभग 20000 हजार रूपये सामान चोरी हुआ है। ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ ने बताया कि पुलिस को तीनों विद्यालयों में चोरी की तहरीर दे दी गई है। कोतवाल प्रभारी ने सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link