[ad_1]
कासगंज। जिले में 15 नए टीबी मरीज चिह्नित हुए है। जिससे इस साल मिले टीबी मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 319 पर पहुंच गया है। यह नए मरीज 15 फरवरी को आयोजित किए निक्षय दिवस पर लिए गए सैंपल के जांच में सामने आए हैं। जिले में टीबी मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।शासन ने वर्ष 2018 में भारत को टीबी मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान को शुरू हुए चार साल से अधिक का समय हो चुका है। अभियान को सफल बनाने के लिए मरीजों को चिह्नित करने, निशुल्क दवा उपलब्ध कराने, पोषण के लिए मरीजों को छह माह तक 500 रुपये देने, टीबी मरीजों को गोद लेने, निक्षय मित्र बनाने की योजना पर काम किया गया। इसके बाद अब 15 फरवरी को निक्षय दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
जिले में 15 फरवरी को जिला अस्पताल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों 83 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर अभियान चलाया गया। इन स्थानों पर खांसी, बुखार आदि से पीड़ित मरीजों के बलगम के सेंपल लेने की व्यवस्था की गई। ऐसे 223 मरीजों के सैंपल लिए गए। जिसमें से 12 की स्पॉट सैंपलिंग करके जांच की गई जिसमें 9 मरीज उसी दिन चिह्नित हो गए। शेष 211 मरीजों के सैंपल की जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला से क्षय रोग विभाग को दी गई।
निक्षय दिवस पर लिए गए सैंपल में जो नए टीबी मरीज चिह्नित हुए हैं उनका इलाज शुरू कराया जाएगा। इसके साथ ही उनको निक्षय पोषण योजना का लाभ भी दिया जाएगा। डा. अतुल सारस्वत, जिला क्षय रोग अधिकारी
[ad_2]
Source link