[ad_1]
मारपीट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के छत्ता थाना क्षेत्र के रावतपाड़ में शुक्रवार को एक दुकान पर दो युवक छोले भटूरे खाने पहुंचे थे। खाने के बाद रुपये देने से मना कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई।
छत्ता थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि शुक्रवार शाम को रावतपाड़ा बाजार स्थित एक दुकान पर दो युवक छोले भटूरे खाने के लिए आए थे। खाने के बाद जाने लगे तो दुकान के कर्मचारी ने उनसे रुपये मांगे। इस पर वह उससे गाली-गलौज करने लगे। इतने में दुकान का मालिक आ गया।
इसके बाद दोनों पक्षों में बहस होने लगी। बात इतनी गढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों सहित पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है।
[ad_2]
Source link