[ad_1]
कमला नगर थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक छात्र को नौकरी का झांसा देकर उसका बैंक खाता खुलवाया गया। इसके बाद दस्तावेज लेकर ओटीपी पूछ लिया। खाते की पासबुक घर भेज दी। खाते में लाखों रुपये का लेनदेन किया। पुलिस के घर पहुंचने पर छात्र को मामले की जानकारी हुई। पीड़ित छात्र ने कमलानगर थाने में केस दर्ज कराया है।
वेदप्रकाश बघेल बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। बताया कि 20 जून 2023 को उसके फोन पर एक कॉल आई। अच्छी सैलरी पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने का झांसा दिया गया। हां करने पर बैंक में खाता खुलवाया गया। जरूरी दस्तावेज ले लिए। बैंक से आया ओटीपी भी पूछ लिया। कुछ दिनों के बाद घर पर बैंक पासबुक, चेकबुक और डेबिट कार्ड आ गया। मगर, नौकरी नहीं लगी।
22 अक्तूबर को पुलिस घर पर पहुंची। उन्होंने खाते में लाखों रुपये का लेनदेन होने की जानकारी दी। बैंक से पासबुक में एंट्री कराने पर पता चला कि साइबर ठगों ने नेट बैंकिंग से लेनदेन किया है। कमला नगर थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link