[ad_1]
ग्रामीणों को समझाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के शमसाबाद में ट्यूशन से घर जा रहे 19 वर्षीय छात्र को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। छात्र शमसाबाद से ट्यूशन पढ़ कर घर जा रहा था। घटना के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए शमसाबाद- इरादतनगर रोड़ पर शव को रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद जाम को खुलवाया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुवह ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर जा रहे छात्र को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना शमसाबाद क्षेत्र के इरादतनगर रोड़ स्थित झारपुरा बाईपास के पास हुई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगा दिया। सूचना पर एसीपी फतेहाबाद आंनद पांडेय और उपजिलाधिकारी विजय शर्मा सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया। इस दौरान तकरीबन तीन घंटे तक इरादतनगर रोड़ जाम रहा। मृतक छात्र की पहचान विशाल (19) पुत्र रामकिशन के रूप में हुई है, जो कि अलीगढ़ के क्वार्सी गांव का रहने वाला था। वो यहां अपने मामा राजू के यहां शमशाबाद क्षेत्र के धमेनापुरा में रहता था। राजू दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। वह शमसाबाद के स्कूल में 11वीं क्लास का छात्र था। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हादसे के बाद ग्रामीण और परिजनों ने इरादत नगर रोड़ पर शव को रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर एसडीएम फतेहाबाद विजय शर्मा व एसीपी फतेहाबाद आनंद पांडे कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। तकरीबन 3 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद एसडीएम फतेहाबाद ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर जाम को खोला गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
[ad_2]
Source link