[ad_1]
मैनपुरी।
चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है। चोर आए दिन वारदात अंजाम दे रहे हैं। लेकिन खुलासे के नाम पर पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अधिकारियों द्वारा किए जा रहे सुरक्षा के दावे भी फेल होते नजर आ रहे हैं। बीते एक माह में करीब 20 से अधिक वारदात हो चुकीं हैं। लेकिन खुलासे के नाम पर पुलिस खाली हाथ है।
पुलिस अधिकारी भले ही दावा करते हों कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करने वाली है। बात करें बीते एक माह की तो करीब 20 से अधिक स्थानों पर वारदात अंजाम दी जा चुकीं हैं। खुलासे के नाम पर सिर्फ घटनास्थल का निरीक्षण और पीड़ित को आश्वासन ही हाथ लगता है। न तो पुलिस चोर का पता लगा पा रही है न हीं वारदात पर रोक ही लगा पा रही है।
हाल ही में चोरों ने करहल क्षेत्र के गांव अंडनी में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की बहन के घर से चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। उक्त घटना के खुलासे को लेकर भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं कई अन्य स्थानों पर भी चोरों ने मकान, दुकान आदि से लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ किया। लेकिन पुलिस तहरीर पर जांच करने के अलावा किसी भी मामले में आगे नहीं बढ़ सकी।
पुलिसकर्मी भी हैं असुरक्षित
कहने को पुलिस से चोर व अन्य अपराधी घबराते हैं। लेकिन जिले का ये हाल है कि यहां पुलिसकर्मी भी असुरक्षित हैं। कुछ दिनों पूर्व शहर के अवाबाग कालोनी निवासी एक एलआईयू इंस्पेक्टर के घर से चोरों करीब आठ लाख से अधिक के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए थे। उक्त घटना का करीब एक माह से अधिक समय बीतने के बाद भी खुलासा नहीं हो सका है।
थाना करहल क्षेत्र के गांव अंडनी में शारदा देवी के मकान के ताले तोड़ कर चोर लाखों रुपया के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर ले गए। तीन दिन बीतने के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं।
-कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर स्थित एक पूर्व सैनिक के घर से जेवर और दोनाली बंदूक चोरी कर ली गई। उक्त घटना में भी खुलासे को लेकर पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर सकी है।
किशनी क्षेत्र के गांव धर्मनेर स्थित एक घर के ताले तोड़ कर चोर लाखों रुपया के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए। उक्त घटना का भी कोई खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस अपना काम मुस्तैदी के साथ कर रही है। पुलिस ने कई घटनाओं के खुलासे में सफलता हासिल की हैं, जल्द से जल्द सभी घटनाओं का अनावरण होगा। – राजेश कुमार, एएसपी मैनपुरी।
[ad_2]
Source link