[ad_1]
मैनपुरी। थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव नगला सभा में बृहस्पतिवार को पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में एक आरोपी के घर की कुर्की की कार्रवाई की। उसकी करीब 18.60 लाख रुपया की संपत्ति को जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान सीओ व अन्य अधिकारी कर्मी मौजूद रहे। दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव नगला सभा निवासी पवन कुमार के विरुद्ध थाना पुलिस द्वारा गिरोहबद्ध अपराध अधिनियम के तहत गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद चल अचल संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई गई। न्यायालय के आदेश के बाद बृहस्पतिवार को सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह, तहसीलदार राजकुमार भारती पुलिस बल के साथ गांव नगला सभा पवन के घर पहुंचे। उसकी चार दुकान कीमत करीब 18 लाख और बाइक कीमत करीब 60 हजार को जब्त किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई के दौरान करीब 18.60 लाख रुपया की संपत्ति को कुर्क किए जाने की कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link