[ad_1]
कासगंज। पटियाली थाना क्षेत्र के गांव नगला कटील में सोमवार को विद्युत निगम का प्रवर्तन दल विद्युत चेकिंग के लिए पहुंचा। एक घर में विद्युत चोरी की चेकिंग शुरू की गई तो टीम का विरोध होने लगा। टीम की गाड़ी भी ग्रामीणों ने रोक ली। जैसे तैसे टीम गांव से बाहर निकली और थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराई।
प्रवर्तन दल के अब अभियंता अमरनाथ और प्रवर्तन दल के उपनिरीक्षक ध्यान सिंह, नेत्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबल रघुराज सिंह विद्युत चेकिंग के लिए ग्रामीण युवक अमित यादव के घर पहुंचे। यहां चेकिंग शुरू की गई तभी अमित यादव, महिला अलका ने चेकिंग कर रही टीम का विरोध करना शुरू किया। विरोध के दौरान नोंक झोंक होने लगी। गाली गलौज शुरू होने पर ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। विद्युत टीम विरोध की स्थिति देखकर वापस लौटने लगी तो 15-20 ग्रामीणों ने सरकारी वाहन रोक लिया। जैसे तैसे टीम वापस लौटकर थाना पटियाली पहुंची। जहां कोतवाली पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी गई। अवर अभियंता अमरनाथ की तहरीर पर अमित यादव व 15-20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अवर अभियंता ने बताया किया उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लाइन लॉस वाले फीडरों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगला कटील में चेकिंग को टीम पहुंची थी।
[ad_2]
Source link