[ad_1]
सोरोंजी। कोतवाली क्षेत्र के लहरा गांव से शनिवार की शाम एक ग्रामीण लापता हो गया, खोजबीन के दौरान ग्रामीण का पता नहीं चला, लेकिन उसकी बाइक और चप्पलें खेत में पड़ी मिली हैं। बाइक और चप्पल मिलने पर परिजन और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। परिजन ने कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। परिजन और ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग कर कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन भी किए। बाद में पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
लहरा गांव निवासी ग्रामीण भूरे को शनिवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब किसी ने फोन कर सूचना दी कि उसके खेत पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं। फोन पर मिली सूचना पर घर से निकले भूरे का पता नहीं चला। परिवार के लोगों की माने तो भूरे ने फोन कर बताया था कि गांव के रामकिशोर, पप्पू, नरेंद्र ने उन्हें घेर लिया है। इसके बाद फोन कट गया। साथ ही स्वीच ऑफ बता रहा।
खोजबीन करते हुए परिवार के लोग खेत पर गए तो वहां भूरे की बाइक और चप्पल खेत में मिली। इसके बाद परिजन काफी देर तक भूरे को इधर उधर तलाश करते रहे, लेकिन ग्रामीण नहीं मिला। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। लापता ग्रामीण के भाई कुंवरपाल ने बताया कि गंगा की कटरी में 25 बीघा जमीन पर पिता के समय से कब्जा रहा था। जिस पर परिवार के लोग खेती करते थे, लेकिन इस जमीन पर गांव के ही रामकिशोर, पप्पू एवं नरेंद्र ने कब्जा जमा लिया। कुछ दिन पहले तहसील से पैमाइश भी कराई गई। तहसील की टीम ने पैमाइश करने के बाद दोनों पक्षों को खेती न करने की हिदायत दी। इसी बात को लेकर आरोपी रंजिश मान रहे थे और उनके भाई भूरे को रंजिश के तहत धोखा देकर फोन करके बुलाया गया। उन्होंने लापता भाई की हत्या की आशंका जताई और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया। उसके बाद लोग शांत हुए और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
पुलिस की टीमें कर रहीं तलाश
कासगंज। लापता हुए ग्रामीण की तलाश पुलिस ने तेजी से शुरू की है। लहरा के आस पास के क्षेत्र में ग्रामीण की तलाश करने में जुटी रहीं। एसओजी टीम भी कोतवाली पुलिस के साथ लगाई गई है, लेकिन सायं तक लापता ग्रामीण का सुराग नहीं लग सका।
– लहरा के ग्रामीण के गायब होने का मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हो गई। टीमें खुलासे में लगी हुई हैं। कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस की टीमें लापता ग्रामीण की तलाश में जुटी हैं- अजीत चौहान, सीओ सिटी।
[ad_2]
Source link