[ad_1]
ऑडियो वायरल।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
आगरा के थाना शाहगंज में दर्ज एक केस से हत्या के प्रयास की धारा हटवाने का ठेका लेने के आरोपी सिपाही श्रीकांत को निलंबित कर दिया गया। ऑडियो की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई। सिपाही पूर्व में थाने में तैनात था लेकिन लाइन हाजिर चल रहा था। उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी किए गए हैं।
शाहगंज क्षेत्र में दो अधिवक्ताओं पर घर के बाहर हमले का केस पुलिस ने दर्ज किया था। इसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। एक आरोपी वांछित था। पिछले दिनों एक सिपाही के दो ऑडियो वायरल हुए थे। बताया गया कि ऑडियो में सिपाही वांछित आरोपी से बात कर रहा है। यह मामला अधिकारियों के पास पहुंचा। इसके बाद जांच की गई।
सामने आया कि थाना शाहगंज से लाइन हाजिर सिपाही श्रीकांत धारा हटवाने का ठेका ले रहा था। इसमें रुपये जूस की दुकान पर देने की बात हो रही थी। मामले की गोपनीय जांच एसीपी लोहामंडी दीक्षा सिंह ने की। उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीसीपी सिटी सूरज राय को सौंपी। डीसीपी सिटी ने बताया कि प्राथमिक जांच में सिपाही पर आरोपी सिद्ध होने पर निलंबित कर दिया गया। सिपाही पहले थाने का कारखास था। सितंबर में गोपनीय शिकायत मिलने पर उसे लाइन हाजिर किया गया था। वो आमद कराने लाइन नहीं गया। वह थाने में ही सक्रिय था।
बड़े जहाज पर कब होगी कार्रवाई
शहर में यह कोई पहला मामला नहीं है। सिपाहियों के ऑडियो और वीडियो कई बार वायरल हो चुके हैं। हाल ही में पुलिस आयुक्त से एक और सिपाही की शिकायत की गई थी। इसमें सिपाही को बड़ा जहाज नाम दिया गया। वह ताजगंज क्षेत्र में सक्रिय बताया गया। आरोप लगाया कि पुलिस लाइन में होने के बावजूद वह होटलों में वसूली के लिए जाता है। इस पर गोपनीय जांच कराई गई। मगर, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
[ad_2]
Source link