[ad_1]
औंछा। जसराना रोड पर शनिवार की सुबह रोडवेज बस की टक्कर लगने से एक किशोर घायल हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया, जिस से सवारियों में भगदड़ मच गई। बस के शीशे भी टूट गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला भोले नगर निवासी लवकुश (14) शनिवार की सुबह बाइक लेकर बस स्टैंड की ओर जा रहा था। वह जब कस्बा से करीब 500 मीटर दूर पहुंचा। तभी जसराना जाने वाले मार्ग पर एटा की ओर से आ रही शिकोहाबाद डिपो की बस ने उसे टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगने से लवकुश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।
घटना के कुछ देर बाद घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और चालक करन निवासी नगला सलेही को पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने चालक को बचाया। पुलिस बस को थाने ले जाने लगी, इस बीच घटनास्थल पर काफी लोग एकत्र हो चुके थे। आक्रोशित लोगों ने शिकोहाबाद डिपो की बस पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव होते ही सवारियों में भगदड़ मच गई, पथराव में रोडवेज बस के शीशा भी टूट गए। पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ कर स्थिति पर काबू किया।
वर्जन
घायल किशोर के मामा गेंदालाल की तहरीर पर बस चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-अरविंद सिंह, प्रभारी निरीक्षक औंछा।
[ad_2]
Source link