[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 15 Feb 2023 12:50 AM IST
गंजडुंडवारा। महाविद्यालय अखिल भारतीय संगठन के आह्वान पर नई पेशंन योजना का पीजी कॉलेज में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। वहीं पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने सहित 17 सूत्रीय समस्याएं गिनाई।संगठन के संयुक्त सचिव अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि नई पेंशन योजना किसी भी तरह से शिक्षकों और कर्मियों के हित में नहीं हैं। इस योजना को सरकार तुरंत बंद करें। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजा ही शिक्षकों और कर्मियों के हित की हैँ। इसी सेवानिवृत के बाद पुरानी पेंशन योजना ही सहारा होती है। इसे सरकार शिक्षकों व कर्मियो के हित को देखते हुए बहाल करें। इसके अतिरिक्त अन्य मांगे भी उठाई गईं। शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर नई पेंशन योजना को विरोध करते हुए नारे बाजी की। इस दौरान डॉ. प्रमोद अग्रवाल, डॉ. ऋतु गुप्ता, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. चक्रपाणि, प्रो. तेज प्रताप, डॉ. नवीन कुमार मिश्रा, राय सहाव यादव, ऋषभ मिश्रा, अनुराग तिवारी, श्रतु बघेल, डॉ. संजय सिंह, राजकुमार, राकेश कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link