[ad_1]
थाना ताजगंज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना ताजगंज में कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल के मालिक अपूर्व त्यागी, उनकी पत्नी सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। बिल्डर ने केस में आरोप लगाया है कि गांव लकावली के किसान होरीलाल ने उनसे अपनी जमीन का सौदा किया। 67 लाख रुपये लेने के बाद धोखाधड़ी कर अपनी जमीन स्कूल मालिक को बेच दी। विरोध पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी गई।
ताजनगरी फेज-1 निवासी अनूप कुमार ने अपर पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि वह श्री राधे इंफ्रा एंड डेवलपर्स में साझीदार हैं। वर्ष 2022 में गांव लकावली निवासी होरीलाल और उनके भतीजे विजेंद्र सिंह से मौजा लकावली में स्थित 1770 वर्गमीटर जमीन का सौदा 1.32 करोड़ में किया था। चेक से 1.10 करोड़ रुपये जमीन मालिकों ने प्राप्त कर लिए।
होरीलाल के भतीजे से रजिस्ट्री करवा दी गई। उन्हें रकम भी दे दी गई। 885 वर्गमीटर जमीन का बैनामा होरीलाल को करना है। मगर, वो हर बार टालमटोल करते रहे। आरोप लगाया गया है कि होरीलाल ने पैसा हड़प कर जमीन की रजिस्ट्री कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल के मालिक अपूर्व त्यागी की पत्नी दीपिका मंडलोई त्यागी और गोकुलपुरा निवासी मनु भाई पांडया के नाम पर कर दी।
एसीपी सदर अर्चना सिंह का कहना है कि केस में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, बलवा, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी, आपराधिक साजिश और एससी-एसटी एक्ट की धारा लगी है। नामजद आरोपियों में होरीलाल, अपूर्व त्यागी, दीपिका मंडलोई पांडया, रजनीकांत, दरब सिंह, मुकेश, वेद प्रकाश पर आरोप हैं। मामले में साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – यूपी: चंबल के बीहड़ में डाकुओं की दस्तक, पांच असलाहधारी सुंदरियां भी दिखीं साथ; टोकने पर चरवाहे को पीटा
पुलिस को उपलब्ध कराएंगे साक्ष्य
उधर, कर्नल अपूर्व त्यागी का कहना है कि उन्होंने किसान से जमीन खरीदी है। किसी तरह के विवाद से उनका कोई लेनादेना नहीं है। बिल्डर खुद किसान की जमीन हड़पना चाहते हैं। इसलिए गलत आरोप लगा रहे हैं। वह पुलिस को सभी साक्ष्य उपलब्ध कराएंगे।
[ad_2]
Source link