[ad_1]
कमला नगर थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कमला नगर थाने में एक कपड़ा शोरूम संचालक ने अपने बड़े बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि बेटे ने संपत्ति अपने नाम कराने के लिए अभद्रता की। खून-खराबा करने की धमकी भी दी है।
खंदारी के एमीनेंट अपार्टमेंट निवासी सुरेश बरेजा (75) के बल्केश्वर और सिकंदरा-बोदला रोड पर कपड़ों के शोरूम हैं। उन्होंने कमलानगर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि बड़ा बेटा मोहित संपत्ति में अपना हिस्सा मांग रहा है। इसमें उसका साढ़ू कमल ढींगरा, साली मीनू ढींगरा और उनका बेटा ध्रुव ढींगरा भी उसका साथ दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें – यूपी: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की पुत्रवधू का बैग चोरी, दावत-ए-वलीमा में हुई वारदात
बेटे ने उन्हें धमकी दी है कि संपत्ति उसके नाम नहीं की तो खून खराबा कर देगा। इसके बाद उन्होंने समाज के लोगों के सामने पंचायत भी की। उससे वह दहशत में आ गए। रात भर सो नहीं पाते हैं। कमला नगर थाना प्रभारी आनंदवीर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – आगरा: सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, एक को टैंकर ने रौंदा; तो दूसरा बाइक से टकराया
[ad_2]
Source link