[ad_1]
कुसमरा। मैनपुरी मार्ग पर महाबोधि महाविद्यालय के पास यूनियन की एक बस को एसयूवी सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद चालक और परिचालक को नीचे खींच कर पीटने लगे। सोने की चेन व नकदी लूट कर ले गए। कई सवारियों ने वारदात का वीडियो भी बनाया। घटना से आक्रोशित लोगों ने मार्ग से गुजर रहे डीएम का काफिला रोक लिया।
शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे यूनियन की एक बस सवारियां लेकर मैनपुरी जा रही थी। जैसे ही बस मैनपुरी मार्ग पर महाबोधि महाविद्यालय के पास पहुंची, तभी से एक काले रंग की एसयूवी कार आगे निकली और बस के सामने खड़ी हो गई। अचानक कार को सामने देख चालक ने बस को रोक दिया। इसके बाद एसयूवी से निकले बदमाशों ने बस में चढ़ कर चालक राजेश सिंह निवासी नगला बलसिंह और परिचालक आर्यन प्रताप उर्फ राजू को नीचे खींच लिया। बदमाश दोनों को पीटने लगे, इस दौरान दोनों के गले से सोने की चेन, 12500 रुपया की नकदी लूट ली गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात का बस में मौजूद कुछ सवारियों ने वीडियो भी बनाया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश एसयूवी में बैठकर भाग निकले। वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
दिनदहाड़े मैनपुरी मार्ग एसयूवी सवारों द्वारा अंजाम दी गई वारदात के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बस मालिक व अन्य कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। मार्ग पर भीड़ के चलते जाम की स्थिति बन गई। इस बीच मार्ग से डीएम का काफिला गुजरा तो सभी ने उन्हें रोक लिया। डीएम ने बाहर निकल कर लोगों की बात सुनी और पूरी घटना के बारे में जानकारी ली। डीएम अविनाश कृष्ण ने चौकी प्रभारी शंकर सिंह को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों ने मार्ग पर लगी भीड़ को हटाया, इसके बाद डीएम का काफिला वहां से चला गया।
वर्जन
दो दिन पूर्व किराए को लेकर हुए विवाद के चलते मारपीट की घटना हुई है। लूट के आरोप गलत हैं, पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
अनिल सिंह, प्रभारी निरीक्षक किशनी
[ad_2]
Source link