[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 11 Feb 2023 12:11 AM IST
पटियाली। तहसील क्षेत्र के धर्मपुर गांव में सड़क पर बने गड्ढे में शुक्रवार को इंजन पंप सेट ले जा रही गाड़ी का पहिया फंसने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही सवार ग्रामीण गिरकर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
शुक्रवार की दोपहर धर्मपुर गांव निवासी जगन्नाथ अपने खेत पर पानी लगाने के लिए इंजन पंप सेट बैलगाड़ी में लादकर खेत पर जा रहे थे। इस दौरान अचानक बैलगाड़ी का पहिया गड्ढ़े में फंस गया, इस दौरान बैलगाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही उस पर सवार ग्रामीण जगन्नाथ सहित अन्य गिर कर घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाइप लाइन डाली गई। इसके बाद से गड्ढों को ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया। इन गड्ढों के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या के निदान की मांग की।
[ad_2]
Source link