[ad_1]
मैनपुरी। थाना कुर्रा में तैनात इंस्पेक्टर पर आरोप लगाने के बाद महिला अब बयान से ही मुकर गई। उसने शपथ पत्र देकर कहा है कि फोन पर अभद्रता करने वाले को वह नहीं जानती। उक्त महिला की शिकायत पर ही एसपी ने दो फरवरी को इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया था। मामले की जांच सीओ करहल द्वारा की जा रही है।कुर्रा क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दो फरवरी को एसपी विनोद कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि थाने में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र बाजपेयी फोन पर अश्लील बातें करते हैं। इसकी एक रिकार्डिंग भी उपलब्ध कराई थी। प्रथम दृष्टयता दोषी पाए जाने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया था।
मामले की जांच सीओ करहल चंद्रकेश सिंह को सौंपी गई है। लेकिन इस बीच अचानक महिला अपने बयान से मुकर गई है। उसके द्वारा अधिकारियों को भेजे गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि फोन पर अश्लील बातें करने वाले शख्स इंस्पेक्टर हैं, इस बात की पुष्टि वह नहीं कर सकती। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह कृत्य किया गया है। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, वह शिकायत वापस लेती है।
जांच अधिकारी को सौंपा शपथ पथ
इंस्पेक्टर के खिलाफ अश्लील बातें करने की शिकायत कर लाइन हाजिर कराने वाली महिला अचानक बयान बदल गई। उसके आरोप सही थे या इसके पीछे किसी की साजिश थी। इन सब बातों को लेकर अभी तक कोई जवाब नहीं मिल सका है।
यदि महिला की शिकायत झूठी थी तो क्या अधिकारी अब उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे, वहीं इंस्पेक्टर के खिलाफ की गई कार्रवाई वापस ली जाएगी। यह सब तो अब जांचकर्ता सीओ चंद्रकेश सिंह की जांच रिपोर्ट पर टिका है। महिला की ओर से जांच अधिकारी को शपथ पत्र भी सौंपा जा चुका है।
[ad_2]
Source link