[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 15 Feb 2023 12:23 AM IST
राजा का रामपुर। खंड शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार सुबह क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया। जबकि स्कूलों में एक शिक्षक व एक शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।
शासन के निर्देशन पर सभी विकासखंडों में ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टास्क फोर्स में विभिन्न अधिकारियों को 5-5 विद्यालय निरीक्षण के लिए दिए गए है। अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर विद्यालय की वास्तविक स्थिति के फोटो प्रेरणा एप्प पर अपलोड करना होता है। मंगलवार को बीडीओ सुरेंद्र कुमार और सीडीपीओ राजीव चौधरी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कैल्ठा, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, प्राथमिक विद्यालय पहरा, प्राथमिक विद्यालय पहरैया का निरीक्षण किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय पहरा पर एक शिक्षामित्र और एक सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए।
वहीं ग्राम पहरैया में आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण के दौरान बंद मिला। शेष विद्यलयों की स्थिति को संतोषजनक पाया गया। बीडीओ ने बताया कि विद्यलयों में मध्याह्न भोजन, शिक्षण कार्य, शिक्षकों की उपस्थिति और ऑपरेशन कायाकल्प का निरीक्षण किया गया है। अनुपस्थित लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link