[ad_1]
कासगंज। बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित बुद्ध आंबेडकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम रविवार को घोषित किया गया। परीक्षा के जूनियर और सीनियर वर्गों के दोटॉप टेन और सभी केंद्रों के टॉप टेन प्रतिभागियों को बीआर आंबेडकर सामुदायिक केंद्र पबसरा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अंकित कुमार शेरवानी इंटर कॉलेज नगरिया और सीनियर वर्ग में करिश्मा यादव निर्मला देवी इंटर कॉलेज अमापुर, अश्वनी शेरवानी इंटर कॉलेज नगरिया ने सयुंक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रदेश अध्यक्ष सीपी. सिंह ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। अन्य टॉप टेन प्रतिभागियों को प्रदेश महासचिव ओपी गौतम, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, जिला सचिव राम चंद्र राना, जिला उपाध्यक्ष प्रेम पाल, मंजू कौशल जिला मोती लाल सागर ने सम्मानित किया। इस दौरान हेम लता मौर्या, काली चरन सत्यार्थी, रविंद्र बाबू, डीसी मौर्या, कमल सिंह, हरीश बाबू एचएस निमेष, आरबी सिंह रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link