[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 16 Feb 2023 12:33 AM IST
कासगंज। दरियावगंज की कटरी में बालू के अवैध खनन की सूचना पर पुलिस और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई की। मौके से एक ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जब कि अवैध खनन में संलिप्त लोग टीम को देखते ही भाग गए। खनन निरीक्षक ने चोरी और खनन अधिनियम की धाराओं में पटियाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही है।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस और खनन विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को पटियाली थाना क्षेत्र के दरियावगंज क्षेत्र में गंगा कटरी में अवैध बालू खनन किए जाने की सूचना मिली। इस पर खनन निरीक्षक सुरेश लकड़ा और थाना प्रभारी राजकुमार पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर अवैध बालू खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली को लेकर कटरी में लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया, जब कि चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया था।
खनन निरीक्षक सुरेश लकड़ा ने तहरीर देकर चोरी और खनन अधिनियम में मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली के आधार पर वाहन स्वामी और वहां से भाग गये लोगों की तलाश कर रही है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
[ad_2]
Source link