[ad_1]
आगरा. काउंसलिंग फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया. इसके बाद टॉपर्स के नाम सामने आए हैं, सेंट एंथनीज स्कूल की अविषि को आईसीएसई 10वीं में 99.8 फीसदी नंबर प्राप्त हुए हैं. अविषि सिंह ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर नेशनल मेरिट में स्थान बनाया है. अविषि आईआईटीयंस या आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की है. वहीं सेंट एथंनीज स्कूल आईएससी की स्टूडेंट्स काव्या ने 98.5 फीसदी नंबर लेकर आगरा टॉप किया है. पेरेंट्स और स्कूल टीचर्स को उस पर नाज है.
[ad_2]
Source link
आईसीएसई: आगरा की अविषि ने किया देश में टॉप
previous post