[ad_1]
आंतरिक डायवर्जन
– 14 अप्रैल को शोभायात्रा निकलेगी। चिम्मनपूड़ी चौराहे पर अधिकारी और आयोजक आएंगे। सभी के वाहन आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़े होंगे।
– बिजलीघर चौराहे से कोई वाहन मदीना होटल तिराहे की तरफ नहीं आएगा। वाहन आगरा फोर्ट स्टेशन के सामने से गुजारे जाएंगे।
– विक्टोरिया पार्क, अमर सिंह गेट की तरफ से वाहन बिजलीघर चौराहे की तरफ नहीं जाएंगे।
– बिजलीघर से संचालित होने वाली बसें 14 अप्रैल की दोपहर दो बजे से 15 अप्रैल की सुबह आठ बजे तक रामलीला ग्राउंड से संचालित होंगी।
– चीरघर चौराहे से बुद्ध विहार, औलिया रोड, बिजलीघर की तरफ वाहन नहीं आएंगे।
– सदर भट्टी, मीना हुसैनी से कोई वाहन मदीना होटल तिराहे की तरफ नहीं जाएगा।
– रावली मंदिर के सामने से कोई वाहन काजीपाड़ा की तरफ नहीं जाएगा।
– हाथी घाट से कोई वाहन दरेसी नंबर एक व दो की तरफ नहीं जाएगा।
– फ्रीगंज से वाहनों को धूलियागंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। बैरिकेडिंग की जाएगी।
– एसएन इमरजेंसी तिराहे से कोई वाहन फुव्वारे की तरफ नहीं जाएगा।
– शोभायात्रा के समय धाकरान चौराहे से सदर भट्टी व कलेक्ट्रेट से सदर भट्टी के बीच सामान्य यातायात भी बंद रहेगा।
– ईदगाह बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसें एमजी रोड पर नहीं आएंगी। एनएच से आने वाली बसें यमुना किनारा, बालूगंज पुलिस चौकी, क्लब चौराहा से सुल्तानपुरा होकर ईदगाह बस स्टैंड पर जाएंगी।
– जयपुर से आने वाली बसें पथौली नहर से मलपुरा, खेरिया मोड़ होकर ईदगाह आएंगी।
– हरीपर्वत चौराहे की तरफ से आने वाले वाहनों को शोभायात्रा के दौरान सुभाष पार्क तिराहे पर रोक दिया जाएगा।
– मधुनगर से आने वाले वाहनों को माल रोड, कैंट स्टेशन की तरफ से आने वाले वाहनों को क्लब चौराहे पर रोक दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- IPL 2023 Satta: सट्टा खेलने वाले अब हो जाएं होशियार, ऑनलाइन ‘लक आजमाने वाले’ चार गिरफ्तार
भीमनगरी के लिए यातायात व्यवस्था
– वायु विहार से अवधपुरी की ओर आने वाले भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
– रामनगर की पुलिया से शंकरगढ़ होकर पृथ्वीनाथ की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
– भोगीपुरा से पृथ्वीनाथ फाटक की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित।
– कलवारी से बोदला चौराहे की ओर भारी वाहन नहीं चलेंगे।
– जयपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन वायु विहार सौ फुटा से शास्त्रीपुरम होकर एनएच-19 से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
– तहसील चौराहे से पंचकुइयां, बोदला, शाहगंज की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
[ad_2]
Source link