[ad_1]
कलेक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के सदस्यों ने बुधवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। कहा कि सरकार जानवरों की गिनती तो करा रही है लेकिन ओबीसी की गिनती नहीं करा रही। इसे ओबीसी का अपमान बताया। उन्होंने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी करने के बाद डीएम की गैर मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि सरकार ने जानवरों की गिनती तो करा दी लेकिन मांग करने के बाद भी आज तक ओबीसी की गिनती नहीं कराई गई है।
ओबीसी की गिनती नहीं कराना समाज का अपमान है
भाजपा राहुल गांधी के बयान को ओबीसी का अपमान बता रही है। जबकि नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चोकसी ओबीसी वर्ग के नहीं हैं। भाजपा लोगों का ध्यान भटका रही है। ज्ञापन में कहा कि ओबीसी की गिनती नहीं कराना भी ओबीसी का अपमान है। इसे ओबीसी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। ओबीसी की गिनती कराकर उनको सम्मान दिया जाए।
फीस वृद्धि के अनुपात में बढ़ाई जाए छात्रवृत्ति
ज्ञापन में मांग की गई है कि निजी क्षेत्रों में एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण लागू किया जाए। पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए। एससी, एसटी, ओबीसी के छात्रों की रोकी गई छात्रवृत्ति तत्काल दी जाए। साथ ही छात्रों की फीस वृद्धि के अनुपात में छात्रवृत्ति बढ़ाई जाए। इस मौके पर अजीत सिंह, संतोष कुमार, शिशुपाल सिंह, राकेश यादव, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, जगदीश राजपूत मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link