[ad_1]
अचानक से जमीन कांपने लगी. हम सब बाहर की ओर दौड़े. तभी विवेक चिल्लाया मेरी बेटियां रह गईं. वह दोनों लेने के लिए गया, मकान का भरभराकर गिर पड़ा. मेरी आंखों के सामने मेरा संसार उजड़ गया. इतना कहते ही मुकेश शर्मा की आंखें नम हो चुकी थीं. हादसे को भले ही 24 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका था, लेकिन इसके पीडि़त के चेहरों का दर्दनाक मंजर की दहशत अब भी है. जीवनभर के संघर्ष से जो मकान बनाया, वह एक ही पल में उजड़ गया. वहीं, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने शुक्रवार को बालिका के परिजन को दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.
[ad_2]
Source link
आंखों के सामने उजड़ गया संसार,बेसमेंट खोदाई में हुए हादसे में दो घायल, ट्रस्टी, बिल्डर और ठेकेदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
previous post