[ad_1]
बुलडोजर से उखाड़ी गई सड़क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के चौहटना में सोमवार को आगरा विकास प्राधिकरण ने 3000 वर्ग मीटर भूमि पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। यहां सड़क बनाने के बाद खंभे लगवाकर प्लॉटिंग की जा रही थी।
लोहामंडी वार्ड स्थित मौजा चौहटना में राजुल आदि ने अवैध कॉलोनी बनाई थी। इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़क निर्माण किया। बिजली के खंभे लगाए और प्लॉट की बुकिंग शुरू की। गत 31 मार्च को एडीए के अभियंता ने निरीक्षण किया तो कॉलोनी में अवैध निर्माण होता मिला। रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा। निर्माण नहीं रोका। सुनवाई के लिए नोटिस दिया तो राजुल आदि उपस्थित नहीं हुए। सोमवार को प्रवर्तन दल बुलडोजर के साथ पहुंचा। विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में सड़क, बुकिंग ऑफिस व अन्य निर्माण ध्वस्त कर दिए।
ये भी पढ़ें – यूपी: राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की पुत्रवधू का बैग चोरी, दावत-ए-वलीमा में हुई वारदात
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ का कहना है कि ध्वस्तीकरण के बाद यदि दोबारा अवैध निर्माण होता मिला तो कॉलोनाइजर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। एडीए पिछले छह महीने में 40 से अधिक अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर चुका है। ध्वस्त की गई कॉलोनियों का क्षेत्रफल 100 बीघा से अधिक है।
ये भी पढ़ें – लालच में गवां दिए 1.5 लाख रुपये: दो भाइयों को दिखाया गया घर बैठे पैसे कमाने का सपना, सच पता चला तो उड़े होश
[ad_2]
Source link