[ad_1]
न्यू अमित ड्रग स्टोर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के भदरौली बाह के न्यू अमित ड्रग स्टोर पर बृहस्पतिवार को औषधि विभाग की मंडलीय टीम ने छापा मारा। सहायक आयुक्त (औषधि) अखिलेश जैन ने बताया कि फर्म को सीमित दवाओं की बिक्री का लाइसेंस है। यहां प्रतिबंधित शिड्यूल एच, एच-1 प्रिस्क्रिप्सन श्रेणी की दवाएं भी बेची जा रही थीं। दवाओं को जब्त कर लिया गया।
सहायक आयुक्त ने बताया कि ड्रग स्टोर में भारी मात्रा में प्रिस्क्रिप्सन औषधियां रखी पाई गईं। सीमित दवाओं की बिक्री के लाइसेंस पर प्रिस्क्रिप्सन वाली दवाओं का क्रय-विक्रय या भंडारण नहीं हो सकता। सभी शिड्यूल एच, एच-1 दवाओं को प्रपत्र-16 पर अंकित कर जब्त कर लिया गया। 6 संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए। जब्त दवाओं का अनुमानित मूल्य करीब एक लाख रुपये है।
उन्होंने बताया कि प्रकरण में विवेचना के बाद औषधि निरीक्षक की ओर से सक्षम न्यायालय में परिवाद दायर करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया जाएगा। औषधि विभाग की टीम में औषधि निरीक्षक नवनीत कुमार, कपिल शर्मा शामिल रहे।
ये भी पढ़ें – Agra: ताज के पीछे खनन मामले में 18 को दोबारा सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला
[ad_2]
Source link