[ad_1]
आगरा पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित मियांपुर में ग्राम सभा की 11 हजार वर्ग गज जमीन पर चहारदीवारी करवाकर अवैध रूप से प्लाटिंग कराए जाने की तैयारी की जा रही थी। छह माह पहले भी प्रशासन की टीम ने ग्राम सभा की जमीन से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन काम नहीं रुका। शुक्रवार को सदर तहसील की टीम ने मियांपुर में तकरीबन 110 करोड़ रुपये की कीमत की जमीन से अस्थायी अतिक्रमण हटवाए और वहां प्रशासन की मिल्कियत का बोर्ड लगाया।
ग्राम सभा की है जमीन
फतेहाबाद रोड पर तोरा चौकी के आगे ग्राम सभा की जमीन है। यहां बरसों पहले ग्रामीणों को पट्टे दिए गए थे, जोकि वर्ष 2012 में निरस्त हो गए। प्रशासन ने उक्त जमीन को खाली कराने का नोटिस दिया था। इस बेशकीमती जमीन पर चहारदीवारी कराने के बाद अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी।
ये भी पढ़ें – UP: गुलामी के निशान हटाए, तस्वीर फिर भी न बदल पाए…, सीएम योगी ने किया था ये एलान
हटवाया कब्जा
एसडीएम सदर परीक्षित खटाना के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने जमीन से अतिक्रमण हटवाए। इसके बाद जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद वहां प्रशासन की जमीन का बोर्ड भी लगवाया। वहीं पट्टेदार मुरारीलाल का कहना है कि पट्टा उनके बाबा के नाम था।
ये भी पढ़ें – पीएनजी आपूर्ति ठप: कुछ ने पड़ोसी से ली मदद…, कइयों ने रेस्टोरेंट से मंगाया खाना
[ad_2]
Source link