[ad_1]
अवारा सांड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में आवारा सांड ने किसान पर हमला कर कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस पर किसान ने ग्राम प्रधान सहित, वीडीओ, एसडीएम, जिला पंचायत अध्यक्ष यहां तक कि डीएम को नोटिस भेज दी। उसने अपना इलाज कराने के लिए मुआवजे की मांग की।
पैर की हड्डी टूट गई
पूरा मामला किरावली तहसील क्षेत्र के लोहकरेरा गांव का है। गांव निवासी राजकुमार बीती 15 अप्रैल को शाम करीब साढ़े सात बजे घर से खेत की तरफ जा रहे थे। रास्ते में प्रधान ढाबे के पास एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। इससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जांच में पता चला कि उनके पैर की हड्डी टूट गई है।
कराना पड़ा ऑपरेशन
परिजन उनका इलाज कराते रहे। इसके बाद 21 अप्रैल को उनके पैर का ऑपरेशन किया गया। उन्हें और चार दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। 25 अप्रैल को उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया। इस दौरान इलाज में करीब एक लाख रुपये लग गए। उनका इलाज अभी भी चल रहा है। इस पर राजकुमार ने अपने अधिवक्ता रोहन सिंह से बात की।
आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाए
अधिवक्ता के माध्यम से प्रधान, वीडीओ, एसडीएम, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित डीएम को नोटिस भेज दी। कहा कि सड़कों पर आवारा सांडों का आतंक है। कहा कि सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि एक अप्रैल के बाद किसानों के खेत एवं सड़कों पर अवारा पशु नहीं होने चाहिए। कहा कि इन सबको पकड़कर गौशाला भिजवाया जाए।
मुआवजा दें ताकि करा सकें इलाज
राजकुमार ने कहा कि सीएम के आदेश का अनुपालन कराना आपकी जिम्मेदारी है। इसका आपने पालन नहीं किया। इससे पहले अवारा पशुओं की वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। कई लोग अपंग हो चुके हैं। उन्होंने पांच लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। कहा कि उन्हें मुआवजा दिया जाए ताकि वह अस्पताल का बिल भर सकें और अपना इलाज करा सकें।
[ad_2]
Source link