[ad_1]
शताब्दी के सफर के लिए नया लोगो हुआ लांच
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला के 75 साल लाजवाब रहे। अब शताब्दी के लिए हमें तैयार रहना होगा। मूल्य आधारित पत्रकारिता, नवाचार के साथ नए क्षेत्रों में विस्तार और मानव संसाधन को साथ लेकर शताब्दी तक का यह सफर तय करना है। इस संकल्प के साथ मंगलवार को अमर उजाला का हीरक जयंती समारोह सिकंदरा स्थित कार्यालय में मनाया गया। संकल्प के साथ उल्लास का संगम रहा। रंगारंग कार्यक्रमों में संस्थान में कार्यरत साथियों के बच्चों ने भी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। तालियों के साथ उपहार भी प्राप्त किए।
75 साल की यात्रा
समारोह में अमर उजाला की 75 साल की यात्रा के बारे में बताया गया। ठीक 5 बजे केक कटिंग सेरेमनी हुई। अमर उजाला के चेयरमैन राजुल माहेश्वरी और समूह सलाहकार यशवंत व्यास ने केक काटा। शताब्दी के सफर के लिए नया लोगो भी लांच किया गया। अमर उजाला परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए चेयरमैन राजुल माहेश्वरी ने नवाचार के साथ कदम आगे बढ़ाने के लिए कहा। समूह सलाहकार यशवंत व्यास ने कहा कि किसी भी पेशे में ईमानदारी की शुरुआत परिवार के सहयोग से ही होती है। इस दौरान दिनेश माहेश्वरी भी मौजूद रहे।
मैजिक शो भी हुआ
बच्चों के लिए मैजिक शो भी हुआ। जादूगर एस कुमार ने रस्सी को काटकर फिर से जोड़ा, पेपर को जलाया और फिर जादू की छड़ी से उसकी लड़ी बना दी। पेपर को डिब्बे में बंद किया तो सामने आया कबूतर, कबूतर को फिर से डिब्बे में बंद किया तो वह गायब हो गया। बच्चों ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया। इसके बार संस्थान में कार्यरत साथियों के बच्चों ने स्वरचित गीत, कविताएं सुनाईं। पेंटिंग्स बनाकर प्रदर्शित कीं। उनको पुरस्कार भी मिले।
[ad_2]
Source link