[ad_1]
डग्गेमार बसों पर रोडवेज विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को दो डग्गेमार बसों पर कार्रवाई की गई. इन्हें सीज करने की कार्रवाई हो रही है. बता दें, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से 'बदहाल आईएसबीटीÓ के नाम से कैंपेन चलाकर कई मुद्दों को उठाया गया. इसमें डग्गेमार वाहनों का आतंक भी शामिल है. 57 परसेंट लोग आईएसबीटी पर सुरक्षा इंतजामों असंतुष्ट दिखे. सोशल मीडिया के माध्यम से कराए गए सर्वे में 605 लोगों ने पार्टिसिपेट किया.
[ad_2]
Source link