[ad_1]
जिलाधिकारी नवनीत चहल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा जिला उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई और सिकंदरा की समस्याओं को लेकर चर्चा की। एमजी रोड-2 पर कोठी मीना बाजार से अवधपुरी तक मार्ग बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। जल निगम के कार्यों के बाद इस सड़क का निर्माण होगा। इसी तरह रामबाग से टेढ़ी बगिया तक की सड़क एनएचएआई बनवाएगा। अतिक्रमण हटाने के लिए जल्द अभियान चलेगा।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उद्यमियों ने विभिन्न समस्याएं उठाईं। इनमें औद्योगिक क्षेत्र नुनिहाई में रेलवे लाइन की पुलिया तक निर्मित नाले का निकास बंद करने से उत्पन्न समस्या को दूर करने, अबु उलाह दरगाह के पास से रोडवेज बसों को हटाने, रामबाग चौैराहे पर जाम की समस्या उठाई गई।
डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि हाथरस रोड पर रामबाग से टेड़ी बगिया तक इंटरलॉकिंग का कार्य करने के लिए एनएचएआई ने एस्टीमेट भेज दिया है। बरसात से पहले कार्य कराया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा-बोदला-बिचपुरी रोड व औद्योगिक आस्थान, नुनिहाई में लगी हुई एलईडी लाइटों को लगाकर प्रकाश की व्यवस्था और प्रतिदिन साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
ये रहे मौजूद
बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अरुण चंद, डीएफओ आदर्श कुमार, अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, उद्यमियों में बलवीर शरण गोयल, संजय वर्मा, मोहित अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link