[ad_1]
कासगंज जिला जेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की पचलाना जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी का पहरा और सख्त कर दिया गया है। बॉडीवियर और ड्रोन कैमरों के बाद अब सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है। प्रशासन किसी भी तरह की ढील नहीं चाहता है। अब्बास अंसारी की पल-पल की निगरानी की जा रही है।
पचलाना जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की सुरक्षा में पांच सीसीटीवी कैमरे और बढ़ाए गए हैं। जेल के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी, बॉडी वार्न और ड्रोन कैमरे के फुटेज लगातार देखे जा रहे हैं। डीजी जेल भी यहां की जेल के अपडेट पर नजर रख रहे हैं। बाहुबली विधायक अब्बास को 15 फरवरी को चित्रकूट की जेल से यहां शिफ्ट किया गया था। उसके पहुंचते ही जेल प्रशासन ने सुरक्षा पहले से अधिक कड़ी कर दी है।
तेज तर्रार बंदीरक्षकों की छह टीमें कर रहीं निगरानी
मंडल के तेज तर्रार बंदीरक्षकों की छह टीमें निगरानी में लगाई गईं हैं। शासन के निर्देश पर मंगलवार को ड्रोन कैमरा और बॉडी वॉर्न कैमरे से अब्बास की निगरानी शुरू कर दी गई है। अब 5 सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा के लिए बढ़ाए गए हैं। ड्रोन कैमरे से जेल के सभी संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है।
बुधवार को अब्बास से मिलने के लिए कोई नहीं पहुंचा। जेल के बाहर भी सुरक्षा सख्त है। जेल में मिलाई करने के लिए जाने वाले सामान्य लोगों की भी सघन तलाशी हो रही है। ताकि किसी बहाने कोई संदिग्ध जेल में प्रवेश न कर पाए। ज्ञात हो यहां अब्बास को बेहद सुरक्षित बैरक में रखा गया है।
पांच सीसीटीवी कैमरे और बढ़ाए गए
जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि जेल में पांच सीसीटीवी कैमरे और बढ़ाए गए हैं। ताकि निगरानी में कोई कमी न रहे। शासन के निर्देश पर बॉडी वॉर्न कैमरे और ड्रोन कैमरे के माध्यम से विधायक अब्बास के बैरक व जेल के संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही है।
[ad_2]
Source link