[ad_1]
सर्दी की दस्तक के साथ ही ताजनगरी में विदेशी मेहमानों का आगमन शुरू हो गया है. फतेहपुर सीकरी के पास दूरा गांव में कुरंजा (डेमोइसेल क्रेन) का झुंड डेरा डाले हुए है. ये पक्षी साइबेरिया से आए हैं. अमूमन हर वर्ष इनकी संख्या 200 से 250 रहती थी, लेकिन इस बार दो से ढाई हजार की संख्या में ये पक्षी आगरा पहुंचे हैं. इसके साथ ही अन्य देशों से भी पक्षियों के आने का सिलसिला सर्दी में जारी रहता है.
[ad_2]
Source link