[ad_1]
अपर मुख्य सचिव पहुंचे आगरा: फ्लैटेड फैक्टरी के निर्माण कार्य का लिया जायजा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में फाउंड्री नगर में निर्माणाधीन प्रदेश की पहली फ्लैटेड फैक्टरी में ए और बी ब्लॉक में 60 यूनिटें जून-2024 तक तैयार हो जाएंगी। दोनों ब्लॉक में तेजी से काम चल रहा है। बुधवार को अपर मुख्य सचिव उद्योग अमित मोहन प्रसाद ने लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री राकेश गर्ग के साथ फैक्टरी का निरीक्षण किया।
अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश
चार मंजिला फ्लैटेड फैक्टरी 21,500 वर्ग मीटर भूमि पर बन रही है। इसमें एक छत के नीचे सैकड़ों औद्योगिक इकाइयों को स्थापित किया जाएगा। करीब 125 करोड़ रुपये की लागत से यह तैयार हो रही है। गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही मिलने पर अपर मुख्य सचिव अमित मोहन ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ए, बी, सी और डी चार ब्लॉक हैं
लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने बताया कि फैक्टरी में ए, बी, सी और डी चार ब्लॉक हैं। ए ब्लॉक में 36 और बी ब्लॉक में 24 कुल 60 यूनिटें पहले चरण में निर्माणाधीन हैं। इनका निर्माण जून 2024 तक पूर्ण हो जाएगा। लघु उद्योग भारती प्रदेश सचिव मनीष अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता प्रभात वाजपेयी, यशपाल सिंह, आर्किटेक्ट अजीत फौजदार आदि मौजूद रहे।
स्टेट फेयर में सहभागिता की अपील की
फैक्टरी का निरीक्षण करने के बाद शाम छह बजे अपर मुख्य सचिव अमित मोहन मंडलायुक्त सभागार में पहुंचे। जहां मंडलायुक्त अमित गुप्ता के साथ उन्होंने आगरा के उद्यमियों के साथ बैठक की। सरकार की योजनाएं गिनाईं। सितंबर में नोएडा में आयोजित होने वाले स्टेट फेयर में सहभागिता की अपील की।
इन उद्योगों को मिलेगी जगह
फ्लैटेड फैक्टरी में जूता, चप्पल के अलावा एसी, साइकिल, छोटे गैर मोटर चालित वाहन, पैकिंग, प्रिटिंग, चमड़ा कटिंग व गारमेंट उद्योग की इकाइयों को जगह मिलेगी। जमीन की कमी के कारण सरकार ने फ्लैटेड फैक्टरी मॉडल लॉन्च किया है। प्रदेश की पहली फैक्टरी हाथरस रोड स्थित फाउंड्री नगर में निर्माणाधीन है।
[ad_2]
Source link