[ad_1]
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के गोवर्धन की नवीन अनाज मंडी में सेंधमारी कर व शटर तोड़ कर चोर लाखों रुपए चुरा ले गए। आढ़त की करीब नौ दुकानों में सेंधमारी व दुकान की शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी सुबह हो सकी, जब अनाज व्यापारी मंडी पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई।
अनाज मंडी में मंगलवार सुबह ओमप्रकाश एंड कंपनी के मालिक गिरधारी लाल आड़त खोलने गए तो उनको दुकान में चोरी की जानकारी हुई। आसपास की अन्य दुकानों में भी व्यापारियों को जानकारी होने पर अनाज मंडी में हड़कंप मच गया। व्यापारी एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नितिन कसान और सीओ गोवर्धन राममोहन घटना स्थल पर पहुंच गए।
आड़ती बांके बिहारी खंडेलवाल ने बताया की आड़ती राधेश्याम कालाभावन वाले, ओमप्रकाश पंडित जतीपुरा वाले, सुरेश पाडल वाले, अशोक प्रेमचंद भरना खुर्द वाले, महालक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी भुवनेश कुमार, हरी ट्रेडर्स, सोनू जैन सत्तन ठाकुर, गोविंद सिंह कोसी खुर्द की दुकानों के शटर तोड़े गए हैं। एक दुकान में पीछे से दीवाल में सेंधमारी कर चोर नगदी साफ कर ले गए हैं।
दुकानदारों की मानें तो चोरी गई नगदी का आंकलन दस से बीस लाख से भी अधिक हो सकता है। व्यापारियों के अनुसार चोरों ने सभी दुकानों से लाखों रुपए की नगदी चुराई है। दुकानदार धनराशि का आंकलन करने में जुटे हैं। वहीं अनाज मंडी में चौकीदार की उपस्थिति व सुरक्षा पर पर सवालिया निशान लग गया है। बताया गया की कुछ सीसीटीवी कैमरे में घटना के कुछ अंश रिकॉर्ड हुए हैं।
[ad_2]
Source link