[ad_1]
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) में सभी अभिलेख डिजिटल होंगे। हर मानचित्र सॉफ्टवेयर में फीड होगा। किस योजना में कहां प्लॉट खाली हैं। कहां मानचित्र और कहां इसके विरुद्ध निर्माण हुआ। शमन शुल्क, बकायेदार, आवंटन से लेकर टेंडर तक की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
प्राधिकरण ने इसके लिए फर्मों से अभिव्यक्ति की अभिरुचि मांगी थी। कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) यानी निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दो निजी क्षेत्र की बैंक इसका सॉफ्टवेयर बनाने पर सहमत हैं। अगले हफ्ते डेमो होगा। पहले चरण में ताजनगरी फेज-वन योजना का ब्योरा अपलोड होगा। इसके बाद दूसरे व तीसरे चरण का रिकॉर्ड डिजिटल होगा। फिर शास्त्रीपुरम, कालिंदी विहार सहित एडीए की अन्य योजनाओं के अभिलेख डिजिटल कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः- ज्योति मौर्य जैसा मामला: पत्नी को दिन-रात मेहनत कर पढ़ाया, बोली- तेरी मेरी बराबरी नहीं; डॉक्टर पर आया दिल
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि ई-ऑफिस व्यवस्था लागू होने के बाद सभी जन सुविधाएं व गतिविधियां ऑनलाइन हो रही हैं। इसके लिए विशेषज्ञ तकनीकी फर्मों से सीएसआर फंड के तहत प्रजेंटेशन कराया था। फर्मों ने तय समय में इसे पूरा करने की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) उपलब्ध कराई है।
यह भी पढ़ेंः- ज्योति मौर्य जैसी मैं नहीं: डॉक्टर से प्रेम-प्रसंग के आरोप पर बोली अर्चना, पति ने क्यों रची साजिश; किया खुलासा
सुभाष पार्क, चौपाटी के लिए होगा करार
इसके साथ ही एमजी रोड स्थित सुभाष पार्क, ताजनगरी स्थित आगरा चौपाटी और फतेहाबाद रोड स्थित आई लव सेल्फी पॉइंट के संचालन के लिए एडीए फर्मों से पांच-पांच साल का करार करेगा। बुधवार को एडीए उपाध्यक्ष के सामने तीनों प्रोजेक्ट के लिए इच्छुक फर्मों ने प्रजेंटेशन दिया।
यह भी पढ़ेंः- उपलब्धि पर गांव को गर्व: पेरिस की बेस्टाइल परेड में राफेल उड़ाएगा मैनपुरी का बेटा, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
एडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा। किड्स जोन, फूड कोर्ट बनेगा। चौपाटी में एलईडी स्क्रीन लगेंगी। झूले लगेंगे। वहीं, सेल्फी पॉइंट पर नियमित रूप से सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होंगी।
[ad_2]
Source link