[ad_1]
कीठम स्थित आंनद इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउंड में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती मेें 13वें दिन 5165 युवाओं ने देश सेवा के लिए पसीना बहाया. इस दौरान दौड़ से पहले सभी की फिटनेस और डॉक्यूमेंट्स की जांच की गई. बात दें, शनिवार को 115 युवा स्टेरॉयड इंजेक्शन लगाकर सेना भर्ती स्थल पर पहुंचे थे. इसी को ध्यान में रखते हुए मेडिकल टीम ने गहनता से जांच की. सेना की इटेेंलिजेंस टीम भी अलर्ट रही.
[ad_2]
Source link