[ad_1]
अग्निवीर सेना भर्ती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
आगरा के सदर बाजार स्थित एकलव्य स्टेडियम में रविवार रात से शुरू होने जा रही अग्निवीर सेना भर्ती के लिए यातायात पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है। 16 दिसंबर तक ग्वालियर रोड, रोहता नगर से मधु नगर होकर सदर बाजार तक भारी वाहन नहीं चलेंगे। रोहता नहर से वाहनाें को पथौली नहर होकर गुजारा जाएगा। भगवान टॉकीज चौराहा से एमजी रोड पर प्रतापपुरा तक भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
सेना भर्ती के लिए रविवार शाम से अभ्यार्थियों का पहुंचना शुरू होगा। रविवार रात एक बजे से स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा। ऐसे में शनिवार रात से ही डायवर्जन प्लान लागू हो गया है। भारी वाहनों के आवागमन पर भगवान टॉकीज चौराहा से एमजी रोड होते हुए ग्वालियर रोड, आगरा क्लब चौराहा से रोहता नहर चौराहा तक चलने पर रोक रहेगी। भगवान टॉकीज चौराहा से शहर में प्रवेश करने वाले भारी व हल्के वाहन अन्य वैकल्पिक मार्गों से गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
ग्वालियर की ओर से शहर में आने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से पथौली नहर चौराहा होकर गुजारे जाएंगे। रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से शमशाबाद रोड होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। फतेहाबाद रोड, शमशाबाद रोड, यमुना किनारा रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन क्लब चौराहा प्रतापपुरा चौराहा होते हुए ग्वालियर रोड की ओर नहीं जा सकेंगे। मधूनगर चौराहा से सदर बाजार की ओर किसी भी प्रकार के भारी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़ें – Agra Accident: हाईवे के खूनी कट ने छीना घर का इकलौता चिराग, बेसुध हुई मां…; कलेजा चीर देंगी ये तस्वीरें
हल्के वाहनों के लिए यह व्यवस्थाः-
– क्लब चौराहा (पीडब्लूडी चौराहा) से अल्लाहब्क्श चौराहा तक एवं अल्लाह बक्श चौराहे से क्लब चौराहा (पीडब्लूडी चौराहा) से एकलब्य स्टेडियम के सामने समस्त प्रकार के छोटे व बडे वाहनों के आवागमन प्रतिबंध रहेगा।
– ग्वालियर रोड की ओर से आने वाले हल्के (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया) वाहन सोलंकी मार्केट चौराहा से डायवर्ट होकर टैंक चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
– एमजी रोड से सदर की ओर जाने वाले हल्के (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया) वाहन क्लब चौराहा से जीपीओ चौराहा और तारघर चौराहा होकर अपने गंतव्य को ओर जा सकेंगे।
– फतेहाबाद रोड, शमशाबाद रोड, यमुना किनारा रोड की ओर से आने वाले हल्के वाहन (चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया) क्लब चौराहा होकर ग्वालियर रोड की ओर नहीं चलेंगे।
[ad_2]
Source link