[ad_1]
अग्निवीर भर्ती आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के सदर बाजार स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती में रविवार को मथुरा के युवाओं ने जोश और जज्बा दिखाया। दौड़, लंबी कूद और अन्य परीक्षणों में शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन किया। 1400 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 1200 युवा ही भर्ती स्थल पर पहुंचे।
16 दिसंबर तक आयोजित सेना भर्ती में 12 जिलों से अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जा रहा है। 100-100 के समूह में युवाओं को स्टेडियम में 400-400 मीटर के चार चक्कर लगाने पड़ते हैं। 1.6 किमी की दौड़ को निर्धारित अवधि में पूरा करना होता है। सफल अभ्यर्थियों की अन्य दक्षता परखी जाती है।
रविवार को मथुरा के युवाओं की भर्ती प्रक्रिया हुई। 200 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। सोमवार को आगरा और जालौन के युवाओं की भर्ती होगी। 12 जिलों से करीब 46 हजार युवाओं ने अग्निपथ योजना के लिए पंजीकरण कराए थे। लिखित परीक्षा के बाद 13 हजार अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए चिह्नित किया गया है। सफल होने पर उन्हें अग्निवीर श्रेणी में सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें – आगरा: केस से धाराएं हटवाने का ठेका लेने वाला सिपाही निलंबित, वायरल हुए थे दो ऑडियो
[ad_2]
Source link